पारा शिक्षक समेत 17 लोगों को शामिल होने का माओवादियों का फरमान

देवरी झारखंड की सीमा से सटे बिहार के जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:56 PM (IST)
पारा शिक्षक समेत 17 लोगों को शामिल होने का माओवादियों का फरमान
पारा शिक्षक समेत 17 लोगों को शामिल होने का माओवादियों का फरमान

देवरी : झारखंड की सीमा से सटे बिहार के जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुरुरबाद गांव स्थित एक पेड़ पर बीते सोमवार की रात एक हस्तलिखित पोस्टर टांग कर एक शिक्षक सहित 17 लोगों को संगठन में शामिल होने का फरमान नक्सलियों ने जारी किया है। चकाई में जारी किए गए इस फरमान से गिरिडीह के देवरी में भी दहशत है। नक्सली चकाई और देवरी दोनों इलाकों में सक्रिय रहते हैं।

पोस्टर में कहा गया है कि फरमान नहीं मानने की स्थिति में सभी लोगों को छह इंच छोटा कर दिए जाने की धमकी दी गई है। मंगलवार की सुबह नक्सली पोस्टर की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पोस्टर देखने पहुंचे। पोस्टर देखते ही लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस ने पोस्टर जब्त कर उसकी सत्यता की जांच में जुट गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि असगर अंसारी, आपको तीन बार बुलाया गया। आपने इनकार कर दिया। आप पारा टीचर छोड़िए और पार्टी में शामिल हो जाएं। घर द्वार छोड़िए साथ में चलिए। मेरे घर में छूट है दिन दहाड़े लूट है। गुरुरबाद किसान कमेटी से पार्टी को कोई मतलब नहीं रहा। पोस्टर में गांव के ही कासिम, निसार, सदर, चेरका, सलीम, नवी, कारू, हाबिश, बाजो, खरतल्ली, मुसिया, रोजन, प्यारी, युनूस, इस्लाम और चतुर का नाम लिखा गया है। इधर गांव के 17 लोगों का नाम नक्सली पोस्टर में रहने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोगों के चेहरे पर भय का झलक स्पष्ट दिख रहा है। इधर सूचना मिलते ही चकाई स्थित सीआरपीएफ कैंप के अधिकारी अविनाश कुमार राय, चकाई थाना के अवर निरीक्षक बीडीओ किस्कू पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया। जिन लोगों का नाम पोस्टर में अंकित था सभी के घर जाकर बातचीत की, लेकिन अधिकांश लोग घर पर नहीं मिले। वहीं जवानों ने इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है। चकाई प्रभारी थाना अध्यक्ष विश्व मोहन झा ने बताया कि पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिली है। पोस्टर जब्त कर लिया गया है। सत्य क्या है इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी