जागरण इंपैक्ट: विभाग ने ली सर जेसी बोस स्कूल की सुध

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:18 PM (IST)
जागरण इंपैक्ट: विभाग ने ली सर जेसी बोस स्कूल की सुध
जागरण इंपैक्ट: विभाग ने ली सर जेसी बोस स्कूल की सुध

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान की दिशा में शिक्षा महकमा गंभीर हुआ है। दैनिक जागरण की ओर से स्कूल की समस्याओं को ले चलाए गए अभियान पर विभाग ने संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग जहां शिक्षकों सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की दिशा में पहल करेगा, वहीं सीसीएल प्रबंधन भी स्कूल का कायाकल्प करने में अपना योगदान देगा।

बता दें कि दैनिक जागरण ने गत 25 अक्टूबर से मेरी पुकार सुनो सरकार अभियान के तहत स्कूल की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग के साथ-साथ सीसीएल प्रबंधन भी गंभीर हुआ है। दोनों की ओर से स्कूल की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई है।

छात्राओं के भविष्य से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़: जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने कहा कि शिक्षकों की कमी हर जगह है। पुस्तक और पोशाक भी राज्य से ही समय पर मुहैया नहीं कराई जाती है। इसके बाद भी उक्त स्कूल में जो भी समस्याएं है, उनके यथासंभव समाधान की दिशा में पहल की जाएगी। वे शीघ्र ही स्कूल जाकर समस्याओं का जायजा लेंगी। इसके बाद समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा।

जिला प्रशासन के आदेश की नहीं थी जानकारी: सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी केएल महापात्रा ने कहा कि सीएसआर फंड से उक्त विद्यालय में काम कराने का आदेश जिला प्रशासन से दिया गया है, इसकी जानकारी नहीं थी। दैनिक जागरण के माध्यम से ही इसकी जानकारी मिल रही है। इस दिशा में क्या काम हुआ है और कहां पेच फंसा है, इसकी जानकारी लेकर काम आगे बढ़ाएंगे।

chat bot
आपका साथी