चावल वितरण में मिली अनियमितता, शिक्षक को शोकाज

गिरिडीह प्राथमिक विद्यालय तेलोडीह गादी हिदी का शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:13 PM (IST)
चावल वितरण में मिली अनियमितता, शिक्षक को शोकाज
चावल वितरण में मिली अनियमितता, शिक्षक को शोकाज

गिरिडीह : प्राथमिक विद्यालय तेलोडीह गादी हिदी का शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसई ने 64 बच्चों के बीच पुस्तक एवं स्कूल किट का वितरण किया। साथ ही 19 बच्चों का नामांकन किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 अवधि के 78 दिन का चावल एवं राशि का वितरण रजिस्टर में दिखाया गया है, लेकिन कालम में इसकी इंट्री नहीं थी। इससे अनियमितता का संदेह उत्पन्न होता है। सुखाड़ अवधि के 25 दिन का भी चावल वितरण दिखाया गया है। इस गड़बड़ी को लेकर शिक्षक को शोकाज किया गया है। मौके पर सहायक शिक्षिका अनिता रानी सिंह, पारा शिक्षक मुख्तार आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी