साइंस में टापर बनी रिया, कामर्स में अनुराग

गिरिडीह आइसीएसई दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। आइस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:50 PM (IST)
साइंस में टापर बनी रिया, कामर्स में अनुराग
साइंस में टापर बनी रिया, कामर्स में अनुराग

गिरिडीह : आइसीएसई दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। आइसीएसई से संबंद्धता प्राप्त जिला के एक मात्र स्कूल कार्मेल स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी उल्लेखनीय रहा है। 12 वीं के कुल 26 छात्र-छात्राओं में से सभी ने सफलता हासिल की है।

विज्ञान संकाय में रिया शर्मा 89.25 फीसद अंक के साथ स्कूल टापर बनी है, जबकि श्रेया शर्मा (88.5) तथा तसमीन सौरभ मुर्मू (80) क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। इसी तरह कामर्स में 90.25 फीसद अंक के साथ अनुराग टापर बना है, जबकि खुशी जैन (86) और अरिबा हससीन (83.5) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

------------------------

दसवीं में गगन दीप बना टापर, सलमान व श्रुति दूसरे नंबर पर

आइसीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में कार्मेल स्कूल का गगनदीप सिंह टापर बना है, जबकि मो. सलमान हुसैन और श्रुति झा दूसरे नंबर पर है। इन्हें क्रमश: 97.4 और 97 फीसद अंक मिले हैं। इसके अलावा टाप टेन में राज नंदिनी (96.6), अलीना मनोज (96.4), अक्षता (96.2), मो. अयन हसन (96), त्रिशा रागनी (95.6), अक्सा अक्दोश (95.2), अदिबा रफीक, ऋषभ जैन व आकांक्षा अदिति (94.8), हसुना इकेहता (94.4) टाप टेन में शामिल हैं। बताया गया की दसवीं के कुल 248 में से सभी को सफल किया गया है, जिनमें 48 बच्चों को 90 फीसद और इससे अधिक अंक मिले हैं। सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्राचार्या सिस्टर दिव्या सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

--------------------

बाक्स : श्रुति ने बढ़ाया मधुबन का मान

संवाद सहयोगी, पारसनाथ : कार्मेल स्कूल, गिरिडीह की छात्रा श्रुति झा ने आइएससी की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर न केवल अपने विद्यालय में सेकेंड टॉप किया है बल्कि परीक्षा में इस प्रदर्शन से मधुबन का भी मान बढ़ाया है। इस परिणाम से श्रुति के परिवार व मधुबन में हर्ष का माहौल है। श्रुति ने दो विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती है तथा एक डॉक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती है। श्रुति के पिता परमेश्वर झा जैन हाई स्कूल मधुबन के प्रधानाध्यापक हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति शुरुआती दौर से ही परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करती रही है।

chat bot
आपका साथी