वज्रपात से किसान की मौत

थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत अंतर्गत पूर्णाडीह निवासी बुन्दो यादव की मौत शुक्रवार की संध्या अपने खेत से लौटने के क्रम में वज्रपात के चपेट में आने से हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:36 PM (IST)
वज्रपात से किसान की मौत
वज्रपात से किसान की मौत

डुमरी : थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत अंतर्गत पूरनाडीह निवासी बूंदो यादव की मौत शुक्रवार की संध्या अपने खेत से लौटने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजयुमो नेता सुरेंद्र कुमार गांव में पहुंचे व शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही सीओ से बात कर उन्हें सरकारी तौर पर मुआवजा दिलाने की मांग की।

------------------------

आसमानी बिजली गिरने से बरगद पेड़ मकान पर गिरा

तिसरी : प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत के माहुरीटोला में शुक्रवार की देर रात्रि करीब 12 बजे भारी वर्षा होने व आसमानी बिजली गिरने से 500 वर्ष पुराना बरगद का वृक्ष चंद्रशेखर राम के पक्का मकान पर गिर जाने से आधा दर्जन से अधिक सदस्य बाल-बाल बच गए। घर के कई हिस्से की छत क्षतिग्रस्त हो गई व दुधारू गाय की मौत हो गई। वृक्ष इतना विशाल था कि उसे मकान से हटाने व मृत गाय को निकालने में दर्जनों मजदूरों व जेसीबी का सहयोग लिया गया। घंटों मेहनत के बाद गाय को वे लोग बाहर निकाल सके। घरवाले इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार के मालिक चंद्रशेखर राम ने बताया कि वे लोग दस परिवार इस घर में रहते हैं। रोज कमाते खाते हैं। लॉकडाउन के कारण उसका व्यवसाय भी बंद है। उन्होंने क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पेड़ के चारों तरफ चबूतरा बना दिया जाता तो यह घटना नहीं होती।

chat bot
आपका साथी