अनुशासनात्मक तरीके से चुनाव कराने का निर्देश

धनवार विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को शांति व अनुशासनात्मक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर खोरीमहुआ अनुमण्डल सभागार में प्रेक्षक डॉ. प्रभाकरन रेड्डी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जबकी प्रेक्षक डॉ. रेड्डी द्वारा सेक्टर ऑफिसर सेक्टर पुलिस ऑफिसर क्लस्टर ऑफिसर बीएसटी ए़फएसटी एएफटी द्वारा अभी त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:19 AM (IST)
अनुशासनात्मक तरीके से चुनाव कराने का निर्देश
अनुशासनात्मक तरीके से चुनाव कराने का निर्देश

खोरीमहुआ : धनवार विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव को शांति व अनुशासनात्मक तरीके से संपन्न कराने को लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल के सभागार में प्रेक्षक डॉ. प्रभाकरन रेड्डी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रेक्षक ने सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर, क्लस्टर ऑफिसर, बीएसटी, एफएसटी, एएफटी की अभी तक की गई तैयारी की जानकारी ली। अपने कर्तव्य तथा निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को कैसे सहज व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके, इसके लिए जागरूक होकर सख्ती से वाहन जांच करने एवं पैसे व गिफ्ट का वितरण करनेवालों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। इससे चुनाव के दौरान होनेवाली असुविधाओं को रोका जा सकता है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ शशिकांत सिकर ने क्लस्टर तथा बूथों पर पहुंचनेवाली पोलिग पार्टी के अधिकारियों की सुविधाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पदाधिकारियों को जानकारी दी। बीएसटी, ए़फएसटी व एएफटी ने आश्वस्त किया कि चुनाव से पूर्व सभी प्रकार के कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। खोरीमहुआ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार से उपद्रव मचानेवालों की जानकारी तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके और आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रौशन कुमार, धनवार के बीईईओ किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी