गेहूं-चावल की नहीं होगी किल्लत, दो सौ खिचड़ी केंद्र खोले जाएंगे

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि एफसीआइ से दो सौ टन गेहूं की मांग की गई है। जिले में कहीं भी गेहूं एवं चावल की कमी होने नहीं दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:57 PM (IST)
गेहूं-चावल की नहीं होगी किल्लत, दो सौ खिचड़ी केंद्र खोले जाएंगे
गेहूं-चावल की नहीं होगी किल्लत, दो सौ खिचड़ी केंद्र खोले जाएंगे

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि एफसीआइ से दो सौ टन गेहूं की मांग की गई है। जिले में कहीं भी गेहूं एवं चावल की कमी होने नहीं दी जाएगी। गरीबों को निश्शुल्क भोजन मिले, इसके लिए शहर में एक दर्जन दाल-भात एवं खिचड़ी केंद्र खोले गए हैं। पूरे जिले में दो सौ दाल-भात सह खिचड़ी केंद्र खोलने की योजना है। किसी को भी भूखे रहने नहीं दिया जाएगा। गांव-गांव में केंद्र खोलकर गरीबों के लिए निश्शुल्क भोजन का प्रबंध किया जाएगा।

-----------------------

डॉ अमित गोंड ने एक लाख रुपये राहत कोष में दिए

सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ अमित गोंड ने कोरोना से संघर्ष में जिला आपदा राहत कोष गिरिडीह में एक लाख एक सौ ग्यारह रुपये का अनुदान दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त मुकुंद दास एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल भी मौजूद थे। जिला आपदा राहत कोष गिरिडीह का एकाउंट नंबर 50100346041187, आइएफएससी कोड नंबर एचडीएफसी 0000760 है। इस पर आप सहयोग राशि डाल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी