डीसी ने गृहरक्षकों की स्वीकृत बल बढ़ाने को अपर सचिव को लिखा पत्र

जिले में विधि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर गृहरक्षकों की स्वीकृत बल बढाने को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में डीसी ने कहा है कि इस जिले में तेरह प्रखंड व चार अनुमंडल हैं। यहां 352 पंचायतें हैं जबकि डुमरी देवरी पीरटांड़ गांवा व तिसरी प्रखंड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। वर्तमान समय में जिले में गृहरक्षकों की संशोधित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 08:29 PM (IST)
डीसी ने गृहरक्षकों की स्वीकृत बल बढ़ाने को अपर सचिव को लिखा पत्र
डीसी ने गृहरक्षकों की स्वीकृत बल बढ़ाने को अपर सचिव को लिखा पत्र

गिरिडीह : जिले में विधि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर गृहरक्षकों की स्वीकृत बल बढाने को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को उपायुक्त राहुल सिन्हा ने पत्र भेजा है। पत्र में डीसी ने कहा है कि इस जिले में तेरह प्रखंड व चार अनुमंडल हैं। यहां 352 पंचायतें हैं जबकि डुमरी, देवरी, पीरटांड़, गांवा व तिसरी प्रखंड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। वर्तमान समय में जिले में गृहरक्षकों की संशोधित व स्वीकृत बलों की संख्या विभागीय पत्रांक 966 दिनांक 24.02.2016 के आलोक में दो सौ से घटाकर महज सत्तर कर दिया गया है। ऐसे में अति उग्रवाद, नक्सली समस्या, साम्प्रदायिकता के विरूद्ध विधि व्यवस्था संधारण को लेकर गृह रक्षकों की यह संख्या पर्याप्त नहीं है। इस जिले में गृह रक्षकों की स्वीकृत बलों की संख्या दूसरे छोटे जिले से भी कम है। पत्र में आगे लिखा है कि विधि व्यवस्था का संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। ऐसे में नक्सल, उग्रवाद व साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील इस जिले में विधि व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर ढाई सौ गृह रक्षकों की आवश्यकता होती है। डीसी ने उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए गृह रक्षकों के स्वीकृत बल को संशोधित करते हुए ढाई सौ करने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी