जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, एक महिला समेत दो घायल

थाना क्षेत्र के आलमपुर में रविवार को 12 वर्षों से चले आ रहे पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई साथ ही दोनों ओर से लाठी डंडे भी मारपीट हुई। पत्थरबाजी की घटना दोनों पक्षों की ओर से गावां-सतगावां मुख्य पथ पर ही जमकर की जा रही थी। जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी साथ ही गावां सतगावां पथ भी आधे घण्टे तक जाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:16 AM (IST)
जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, एक महिला समेत दो घायल
जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, एक महिला समेत दो घायल

गावां (गिरिडीह): थाना क्षेत्र के आलमपुर में रविवार को 12 वर्षों से चल रहे पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों ओर से लाठी डंडे से भी मारपीट की गई। दोनों पक्षों की ओर से गावां-सतगावां मुख्य पथ पर ही जमकर पत्थरबाजी की जा रही थी, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी। साथ ही गावां सतगावां पथ भी आधे घंटे तक जाम रहा। बैजनाथ यादव के पुत्र बासुदेव ने बताया कि उसके पिता व दामोदर यादव (चाचा-भतीजे) ने 55 डिसमील जमीन खरीदी थी। इसमें दोनों का आधा आधा हिस्सा 27.5 डिसमील करके होता। बाद में बैजनाथ यादव ने 14 डिसमिल जमीन दामोदर यादव के पास बेच दी। इसके बाद जो 13.5 डिसमील जमीन उनके हिस्से की जो थी उस पर दामोदर यादव व उनके भाइयों द्वारा दखल करने नहीं दिया जा रहा था। कई बार पंचायत हुई। कोर्ट में भी मामला चल रहा है परंतु उन्हें जमीन नहीं मिली। बिरने के मुखिया की मौजूदगी में 1 माह पूर्व पंचायत में फैसला सुनाया गया परंतु वे मानने को तैयार नहीं हैं। उन्हें जमीन घर के पिछवाड़े स्थित काफी दूरी पर जमीन दी जा रही थी जबकि कागज में रोड किनारे की जमीन का जिक्र है। इसी बात को लेकर कल रात से दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हो रही थी जो रविवार की सुबह झगड़े में बदल गई। रविवार को दामोदर यादव व बैजनाथ यादव के बीच पहले तो जमकर पत्थरबाजी हुई बाद में लाठी डंडे भी चलाए गए। एक घंटे बाद गावां थाना के एसआई दीपक कुजूर, परमेश्वर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे व दोनों पक्षों से पूछताछ करते हुए थाना बुलाया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी