मास्क व सैनिटाइजर बांटने जा रहे लोगों को पीटा

देवरी थाना क्षेत्र के तपसी डीह के पास ग्रामीणों द्वारा जे एस एल पी एस के कर्मियों के साथ शिनवार को मारपीट करने का मामले को लेकर उक्त कर्मी सह देवरी गांव निवासी रामचंद्र चौधरी व जमुआ थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी विनोद ठाकुर ने संयुक्त रूप से देवरी थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है।आवेदन में लिखा है कि हैम दोनों मास्क व सेनिटाइजर वितरण को लेकर नेकपुरा से देवरी आ रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने बाहर से आने वाले लोग मेरा बाइक को रोक कर मारपीट क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:21 PM (IST)
मास्क व सैनिटाइजर बांटने जा रहे लोगों को पीटा
मास्क व सैनिटाइजर बांटने जा रहे लोगों को पीटा

देवरी : तपसीडीह के पास जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ शनिवार को मारपीट की गई। देवरी निवासी रामचंद्र चौधरी व जमुआ के मनकडीहा निवासी विनोद ठाकुर ने देवरी थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। लिखा है कि वे दोनों मास्क व सैनिटाइजर वितरण को लेकर नेकपुरा से देवरी आ रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने बाहर से आने वाले लोग कहकर उनकी बाइक को रोक लिया व मारपीट करने लगे। इससे वे घायल हो गए। पीड़ितों ने बताया कि उनलोगों ने अपना आई कार्ड भी दिखाया फिर भी लोगों ने उन्हें नहीं छोड़ा। उनका मोबाइल व सामान भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी