विकास का वादा नहीं इरादा रखनेवाले को समर्थन

विधानसभा चुनाव को लेकर चारों ओर सरगर्मी देखी जा रही है। सभी चौक चौराहों में राजनीतिक चर्चा जोरों पर है। कोई विकास की बात करता है तो कोई स्थानीयता की। सभी अपने अपने प्रत्याशी और अपने मुद्दे पर जीत को आश्वस्त हैं। कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को गांडेय के पाठक मार्केट का है। यहां लोग चाय पीते हुए राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच दैनिक जागरण की टीम वहां पहुंची और लोगों के चर्चा के शामिल हुई। गांडेय के अभिषेक कुमार ने कहा कि गांडेय में इस बार स्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:00 AM (IST)
विकास का वादा नहीं इरादा रखनेवाले को समर्थन
विकास का वादा नहीं इरादा रखनेवाले को समर्थन

गांडेय (गिरिडीह) : विधानसभा चुनाव को लेकर चारों ओर सरगर्मी देखी जा रही है। सभी चौक-चौराहों पर राजनीतिक चर्चा जोरों पर है। कोई विकास की बात करता है तो कोई स्थानीयता की। सभी अपने-अपने प्रत्याशी और अपने मुद्दे पर जीत को आश्वस्त हैं। कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को गांडेय के पाठक मार्केट का देखा गया। यहां लोग चाय पीते हुए राजनीतिक चर्चा कर रहे थे। इसी बीच दैनिक जागरण की टीम वहां पहुंची और लोगों की चर्चा में शामिल हुई। अभिषेक कुमार ने कहा कि गांडेय में इस बार स्थानीय प्रत्याशी को वरीयता मिलेगी। आमलोगों की समस्या को स्थानीय जनप्रतिनिधि ही सही समझ सकते हैं और उसका निदान कर सकते हैं। इसका समर्थन करते हुए मंटू पाठक ने कहा कि कई प्रत्याशी से मिलने में बहुत परेशानी होती है इसलिए स्थानीय प्रत्याशी सही है। अवध किशोर पाठक ने कहा कि ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो लोगों के सुख-दुख में शामिल हो। युवा रूपेश कुमार ने कहा कि इस बार गांडेय के युवा ऐसे प्रत्याशी को समर्थन देंगे जो गांडेय के युवाओं के लिए डिग्री कॉलेज बनाए एवं महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को चालू कराए। दीपक पाठक ने कहा कि गांडेय में शिक्षित बेरोजगारी बहुत अधिक है। आनेवाले प्रत्याशी ऐसे हों जो युवाओं के लिए रोजगार मुहैया करा सकें। राजेश भट ने कहा कि गांडेय में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में विकास का वायदा नहीं इरादा रखनेवाले को ही समर्थन देंगे।हीरालाल गुप्ता ने कहा कि गांडेय वैसे प्रत्याशी को समर्थन देंगे जो ईमानदार छवि का हो और जिस पर किसी भी प्रकार का आरोप न हो। अपराधिक छविवाले व्यक्ति को कदापि समर्थन नहीं करेंगे। सुधाकर पाठक ने कहा कि चुनावी घोषणाओं पर नहीं धरातल पर कार्य कर रहे प्रत्याशी को ही समर्थन देंगे। चाय खत्म होते ही मन में इच्छानुसार प्रत्याशी की छवि बसाए हुए सभी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। चर्चा में अरविद कुमार वर्मा, बरजू पाठक, सुभाष मिश्रा, नीरज कुमार, छोटन कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी