पा‌र्श्वनाथ की मूर्तियों का रंग बदलने से श्रद्धालुओं में हर्ष

निमियाघाट पा‌र्श्वनाथ तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की तलहटी पर स्थित इसरी बाजार तेरह पंथी मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 07:05 PM (IST)
पा‌र्श्वनाथ की मूर्तियों का रंग बदलने से श्रद्धालुओं में हर्ष
पा‌र्श्वनाथ की मूर्तियों का रंग बदलने से श्रद्धालुओं में हर्ष

निमियाघाट : पा‌र्श्वनाथ तीर्थराज सम्मेद शिखरजी की तलहटी पर स्थित इसरी बाजार तेरह पंथी मंदिर में रविवार की प्रात: जैन समाज के भक्तों को एक अद्भूत चमत्कार देखने को मिला। जैन धर्मावलंबियों ने बताया कि जैन मंदिर में विराजमान श्री पा‌र्श्वनाथ की दो मूर्तियों का रंग बदलकर स्वर्ण कलर का हो गया। इससे जैन समाज के लोगों के अंदर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बताया जाता है कि श्री चंद्रप्रभु भगवान की मूल वेदी विराजमान श्री पा‌र्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा की गर्दन से लेकर नाभि तक रंग बदलकर स्वर्ण रंग हो गया है। बेदी पर दशलक्षण पर्व को लेकर पा‌र्श्वनाथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा भैयालाल जैन, अशोक कुमार जैन, सुनील कुमार जैन द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। इसी दौरान यह चमत्कार देखने को मिला। प्रात: से ही मंदिर में भीड़ लगी हुई थी एवं जय जय कार के नारे से मंदिर गुंजायमान हो रहा था।

chat bot
आपका साथी