बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा गड्ढा

झारखंडधाम (गिरिडीह) जमुआ प्रखंड के झारखंडी गांव से राजधनवार बरामो जानेवाले मुख्य मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:17 PM (IST)
बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा गड्ढा
बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा गड्ढा

झारखंडधाम (गिरिडीह): जमुआ प्रखंड के झारखंडी गांव से राजधनवार, बरामो जानेवाले मुख्य मार्ग पर नेढ़ासीमर की पत्थलघटी नदी पर लाखों रुपये की लागत से बने पुल के पास सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से यह एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। पुल से निकलते समय कालीकरण सड़क के कुछ हिस्से ढह गए हैं। इस कारण इस जगह पर अप्रोच एवं गार्डवाल के अभाव में दिनोंदिन बारिश के पानी के बहाव से मिट्टी का कटाव होने से यह धंसता जा रहा है। जरा सी असावधानी होने से राहगीर के सड़क से नीचे लगभग पंद्रह फीट गिरने का भय बना हुआ है। इसकी मरम्मत नहीं किए जाने से बड़ी घटना होने एवं रास्ता अवरुद्ध होने की संभावना बनी रहती है। यह क्षेत्र के लोगों के राजधनवार व खोरीमहुआ जाने का एक सुगम मार्ग है तथा रात दिन इस राह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस जगह बाइक सवार दाएं बाएं कर धीरे-धीरे निकलते हैं, लेकिन चार चक्का वाहनों को उक्त स्थल पर पहुंचते ही आरपार होने में घिघ्घी बंध जाती है तथा पूरी सावधानी के साथ उससे होकर गुजरना वे मुनासिब समझते हैं। बड़ी गाड़ियों को गुजरने में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्हें दूसरे मार्ग से धनवार आदि जगह जाना पड़ता है। शादी विवाह या अन्य कार्यो के लिए झारखंडधाम आनेवालों को इस मार्ग से जाना अब परेशानी बनी हुई है। इस पुल की आधारशिला जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने रखी थी, लेकिन ठेकेदार पुल निर्माण कर जैसे-तैसे निकल गया। इससे अब यहां कुव्यवस्था पर प्रश्न खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या से विभाग को भी अवगत कराया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। निवर्तमान मुखिया मीना देवी, अनिता देवी, दयाशंकर सिंह, समाजसेवी राजेश वर्मा, सुरेश वर्मा, आशुतोष कुशवाहा, विवेकानंद सिन्हा, दिलीप पांडेय, मुस्लिम अंसारी आदि ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी