बीडीओ की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन

बेंगाबाद : सूचना अधिकार के तहत 10 रुपये की नगद राशि के साथ आवेदन लेने से इंकार करने पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:48 PM (IST)
बीडीओ की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन
बीडीओ की कार्यशैली के विरोध में प्रदर्शन

बेंगाबाद : सूचना अधिकार के तहत 10 रुपये की नगद राशि के साथ आवेदन लेने से इंकार करने पर प्रखर नागरिक मंच के सदस्य भड़क उठे और बीडीओ की कार्यशैली का विरोध करते हुए प्रखंड परिसर में ही धरना पर बैठ गए। इस दौरान बीडीओ की मनमानी नहीं चलेगी, बीडीओ हाय हाय, सूचना अधिकार के नियमों का उल्लंघन करना बंद करो आदि नारे लगाए जा रहे थे। मंच के संरक्षक सुनील यादव ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मंच की अगुवाई में विभिन्न गांवों के गरीब गुरबों की पेंशन, राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन कार्यालय में जमा किया जाता है लेकिन लंबे समय बाद भी आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। कई वैसे आवेदक सोमवार को सूचना अधिकार के तहत 10 रुपये की नगद राशि के साथ आवेदन को बीडीओ कार्यालय में जमा कर रहे थे, लेकिन पोस्टल ऑर्डर की मांग करते हुए आवेदन लेने से साफ इंकार कर दिया गया। कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के प्रति गंभीर नहीं है जिस कारण टाल मटोल की जाती है। मौके पर मो. इम्तियाज अहमद, कमलेश टुडू, रमेश हेंब्रम, निजाम, कौशल्या देवी, चंदा देवी, मुनिया देवी, लालू मुर्मू, श्रवण ठाकुर, दुलारी देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी