बलवीर को रिमांड पर लेगी कई जिलों की पुलिस

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: पुलिस के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण करनेवाले 25 लाख रुपये के इन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 07:04 PM (IST)
बलवीर को रिमांड पर लेगी कई जिलों की पुलिस
बलवीर को रिमांड पर लेगी कई जिलों की पुलिस

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: पुलिस के समक्ष गुरुवार को आत्मसमर्पण करनेवाले 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली बलवीर महतो उर्फ प्रेमचंद महतो को कई जिलों की पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। बलवीर से नक्सली संगठन व उसकी गतिविधियों के बारे में राज उगलवाने को लेकर शीघ्र ही रिमांड पर लिया जाएगा।

चाईबासा से जमुई तक रहा था आतंक: बलवीर को गिरिडीह पुलिस के अलावे दुमका, चाईबासा व बिहार के जमुई जिले की पुलिस रिमांड पर लेने को अलग-अलग काम कर रही है। बलवीर चाईबासा जिले के सारंडा, दुमका जिले के गोपीकांदर, गिरिडीह के मधुबन, पारसनाथ, डुमरी, भेलवाघाटी एवं बिहार के जमुई जिले में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है। इन घटनाओं के अलावे वह माओवादी संगठन में रहकर कई अन्य नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर संगठन में अपनी पैठ जमाने में कामयाब हुआ था।

पुलिस के साथ कई बार हुई मुठभेड़: बलवीर संगठन के अन्य शीर्षस्थ हार्डकोर नक्सलियों की टीम के साथ मिलकर वर्ष 2012 की चर्चित गिरिडीह कैदी वाहन ब्रेककांड को अंजाम दिया था। न्यायालय से पेशी के बाद जेल ले जाए जा रहे अपने छह हार्डकोर साथियों को लेकर भागने में भी शामिल रहा था। पुलिस पार्टी पर हमला करने, मुठभेड़ में शामिल रहने, पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल रहने के अलावे अन्य कई वारदातों को अंजाम देकर वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर नक्सली संगठन के बारे में कई राज उगलवाने का काम करेगी और इसके बाद नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस संयुक्त रणनीति बनाकर अभियान छेड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी