बिना टीसी नामांकन करनेवाले निजी विद्यालय पर होगी कार्रवाई

बगोदर बगोदर प्रखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक रविवार को नेहरू पब्लिक स्कूल में हुइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 06:24 PM (IST)
बिना टीसी नामांकन करनेवाले निजी विद्यालय पर होगी कार्रवाई
बिना टीसी नामांकन करनेवाले निजी विद्यालय पर होगी कार्रवाई

बगोदर : बगोदर प्रखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक रविवार को नेहरू पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें अनुशासन कमेटी का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि जितने भी प्राइवेट विद्यालय प्रखंड में संचालित हैं वे बिना टीसी लिए विद्यालय में बच्चों का नामांकन नहीं लेंगे। कोई विद्यालय बिना टीसी का नामांकन लेता है तो उस पर संघ की अनुशासन कमेटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। कोरोना काल में विद्यालय बंद होने की स्थिति में सभी प्राइवेट स्कूल सुख-दुख में एक साथ नजर आ रहे हैं और सरकार से इस विपदा की उत्पन्न स्थिति के कारण कुछ सहयोग की मांग कर रहे हैं। ईश्वर से यह कामना की गई कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य शीघ्र ठीक हो जाएं। बैठक में जिला सचिव दिनेश साहू, उपाध्यक्ष कैलाश महतो, प्रखंड सचिव अलौकिक कुमार सागर, अध्यक्ष अरविद साहू, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष नागेश्वर महतो, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार के साथ विभिन्न संचालक और प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी