गावां के 42 मरीजों ने एकसाथ दी कोरोना को मात

गावां लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन गावां के लिए गावां वासियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:14 AM (IST)
गावां के  42 मरीजों ने एकसाथ दी कोरोना को मात
गावां के 42 मरीजों ने एकसाथ दी कोरोना को मात

गावां : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन गावां के लिए गावां वासियों के लिए राहत देनेवाला रहा। शुक्रवार को गावां प्रखंड के माल्डा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती 22 व होम क्वारंटाइन में रह रहे गावां प्रखंड के माल्डा, गावां के 20 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। शुक्रवार को एंटीजेन किट से इन 42 मरीजों की जांच की गई जिनमें सभी 42 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बता दें कि 30 जुलाई को गावां प्रखण्ड में एक साथ 54 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद 22 लोगों को माल्डा स्थित कोविड अस्पताल व चार लोगों को गिरिडीह भेजा गया था। जबकि बाकी बचे 28 मरीजों में आठ लोग गावां से बाहर चले गए थे, जबकि 20 लोग होम क्वारंटाइन में थे। इधर शुक्रवार को एंटीजेन किट से होम क्वारंटाइन में रह रहे 20 मरीजों व माल्डा अस्पताल में आइसोलेशन में रहनेवाले 22 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई। सभी की रिपार्ट निगेटिव आने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। माल्डा पीएचसी स्थित आइसोलेशन सेंटर में सतत निगरानी व इलाज के लिए भर्ती मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने पर आइसोलेशन सेंटर में कोरोना को मात देने का प्रमाणपत्र प्रभारी डॉ. अरविद कुमार सीएचओ नूतन कुमारी द्वारा दिया गया। वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी को विदा किया। इससे पूर्व स्वस्थ हुए व्यक्तियों को मौके पर मौजूद प्रभारी अरविद कुमार ने घर जाने पर सतर्कता व एहतियात के साथ रहने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी