कोरोना को मात देकर 25 लोग लौटे घर

कोरोना संक्रमण के कहर के बीच शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 25 संक्रमित व्यक्तियों ने इसे मात देते हुए स्वस्थ हुए हैं स्वस्थ्य हुए सभी लोगों को बरहमोरिया स्थित आइसोलेशन सेंटर सेतालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान पूर्वक एंबुलेंस के माध्यम से घर भेज दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना को मात देकर 25 लोग लौटे घर
कोरोना को मात देकर 25 लोग लौटे घर

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के कहर के बीच शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 25 संक्रमित व्यक्ति इसे मात देते हुए स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ हुए सभी लोगों को बरहमोरिया स्थित आइसोलेशन सेंटर से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानपूर्वक एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया। कोरोना को मात देनेवालों में शहर के मकतपुर एवं कुरैशी मोहल्ला के एक-एक युवक के अलावा बगोदर के एक, सरिया के तीन, राजधनवार पांच, जमुआ आठ , डुमरी के एक, देवरी के एक एवं तिसरी के चार 25 लोग शामिल हैं। आइसोलेशन सेंटर में सतत निगरानी एवं उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों को जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. सत्यवती हेंब्रम ने आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज होने का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। साथ ही स्वस्थ हुए लोगों से अपील की कि कोरोना के इस संक्रमण से बचने के लिए स्वयं एवं घर परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलएन दास के अलावा सहिया, एएनएम थे।

chat bot
आपका साथी