प्रशिक्षणप्राप्त 19 युवाओं को मिला नियोजन

संवाद सहयोगी, पीरटांड़ (गिरिडीह): पीरटांड़ में संचालित कल्याण गुरुकुल से तकनीकी प्रश्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 08:54 PM (IST)
प्रशिक्षणप्राप्त 19 युवाओं को मिला नियोजन
प्रशिक्षणप्राप्त 19 युवाओं को मिला नियोजन

संवाद सहयोगी, पीरटांड़ (गिरिडीह): पीरटांड़ में संचालित कल्याण गुरुकुल से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 19 युवाओं को मैनलिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा फेज 4 में नियोजित किया गया। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा ने कहा कि सभी युवा अच्छी नौकरी में जा रहे हैं। अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि रोजगार की कोई कमी नहीं है। बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी इसकी जरूरत है। सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने युवाओं से बेहतर प्रदर्शन कर आमदनी बढ़ाने की बात कही।

बताया गया कि नौकरी में जाने के बाद भी सभी कल्याण गुरुकुल की निगरानी में रहेंगे। बता दें कि झारखंड सरकार,कल्याण विभाग एवं पैन आइआइटी एलुमनाई रीच फॅार झारखंड फाउंडेशन की ओर से पीरटांड में कल्याण गुरुकुल को स्थापित किया गया है, जिसमें बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के बाद मैनलिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में नियोजित किया जाता है। मौके पर अमन राज, वीर बहादुर गुप्ता, ज्योति लाल, दिलीप, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी