40 स्थानों पर योग शिविर लगाएगा गायत्री परिवार

गिरिडीह:अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह की बैठक रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jun 2017 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jun 2017 05:57 PM (IST)
40 स्थानों पर योग शिविर लगाएगा गायत्री परिवार
40 स्थानों पर योग शिविर लगाएगा गायत्री परिवार

गिरिडीह:अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह की बैठक रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में हुई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को पूरे जिले में 40 स्थानों पर निश्शुल्क शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इन योग शिविरों में लगभग पांच हजार व्यक्तियों के भाग लेने की संभावना है। कहा गया कि शहर के अंदर गायत्री शक्तिपीठ, ग्रामीण क्षेत्रों में राजधनवार, प्रज्ञापीठ, सरिया गायत्री परिवार, चरणपीठ बगोदर, गायत्री चेतना केंद्र तिसरी, चरणपीठ पिहरा, गायत्री चेतना केंद्र चिहुंटिया आदि में योग एवं यज्ञ कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। कहा गया कि हमारे यहां देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के डिग्रीधारी योग में पारंगत लोगों के संरक्षण व मार्गदर्शन में योग संपन्न होता है। कहा कि किसी शिविर में मात्र भाग लेने से ही हम किसी को योग शिक्षक नहीं मानते हैं। वास्तव में योग एक अति गंभीर एवं संवेदनशील विषय है। इसमें थोड़ी सी भूल से बड़ा नुकसान हो सकता है। योग एक साधना है, जिसमें नित्य प्रति शरीर को सुडौल व पवित्र बनाने का प्रयास किया जाता है। बैठक में जयप्रकाश राम, अरूण कुमार, शंकर प्रसाद शर्मा, किशुन महतो, नरेश यादव, तुलसी पंडित, दर्शन पंडित, प्रकाश गुप्ता, प्रयाग महतो, जितेन्द्र शर्मा, पूनम राम, वार्ड पार्षद पूनम बरनवाल, यशोदा देवी, अर्चना देवी एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी कामेश्वर प्रसाद ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी