कहीं बंद मिला केंद्र, कहीं सेविका गायब

बिरनी (गिरिडीह) : बीडीओ इंद्र कुमार ने सोमवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:52 PM (IST)
कहीं बंद मिला केंद्र, कहीं सेविका गायब
कहीं बंद मिला केंद्र, कहीं सेविका गायब

बिरनी (गिरिडीह) : बीडीओ इंद्र कुमार ने सोमवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अरारी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे बंद मिला, जबकि तेतरिया सलैडीह दलित टोला आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका गायब और बच्चों की उपस्थिति 6-7 थी। बीडीओ ने बच्चों की उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें काफी अनियमितता मिली। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण पंजी देखने से पता चला कि पर्यवेक्षिका ने अप्रैल 2016 में ही केंद्र का निरीक्षण कि है। उसके बाद किसी भी पर्यवेक्षिका ने केंद्र का निरीक्षण नहीं किया है। एक साल से निरीक्षण पंजी को अद्यतन नहीं किया गया है। कहा कि केंद्र में बच्चों के लिए न तो खिचड़ी बन रही थी और न ही नाश्ता दिया गया था। सहायिका से पूछने पर बताया कि सेविका मुना देवी बाल विकास कार्यालय मासिक अभिश्रव जमा करने गई हैं। बीडीओ ने कहा कि सेविका व पर्यवेक्षिका को शोकॉज करते हुए कार्रवाई के लिए डीसी को लिखा जाएगा। सभी पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी दयनीय है। केंद्र राम भरोसे चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी