..ताकि प्रत्येक लाभुक को मिले पेंशन

जमुआ (गिरिडीह) : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लाभुकों से

By Edited By: Publish:Sat, 17 Jan 2015 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jan 2015 09:36 PM (IST)
..ताकि प्रत्येक लाभुक को मिले पेंशन

जमुआ (गिरिडीह) : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए लाभुकों से आवेदन लिया जा रहा है। 12 से 24 जनवरी तक 29 पंचायत में अलग-अलग दिन शिविर लगाने की तिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने निर्धारित की है। शनिवार को पंचायत भवन प्रतापपुर में शिविर लगा, जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे।

मुखिया सुखदेव यादव, पंसस नौशाद आलम, पंचायत सेवक उमेश राय एवं राजस्वकर्मी इंद्रनारायण यादव ने लोगों से आवेदन लिया। साथ ही उनकी समस्याएं सुनीं। पंचायत सेवक राय ने बताया कि शिविर के माध्यम से विधवा, विकलाग एवं वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन लाभुकों से लिया जा रहा है।

18 से 40 वर्ष तक की आयु की विधवा एवं निश्शक्तों का आवेदन राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन और 40 से 79 वर्ष तक की आयु के लोगों का आवेदन राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के तहत लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को भी प्रतापपुर स्थित पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर दुलारचंद ठाकुर, मोहन यादव, बद्री यादव, मो. कासिम, देवनंदन तुरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी