मांगों पर पारा शिक्षकों ने दिया धरना

गिरिडीह : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों और पारा शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय

By Edited By: Publish:Sat, 17 Jan 2015 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jan 2015 06:03 AM (IST)
मांगों पर पारा शिक्षकों ने दिया धरना

गिरिडीह : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों और पारा शिक्षकों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान पारा शिक्षकों एवं अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से वार्ता की और मुख्यमंत्री के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

प्राथमिक शिक्षकों की विज्ञापित सभी रिक्तियों को वास्तविक रूप से भरने, पारा शिक्षकों को मिले 50 फीसद आरक्षण को संवैधानिक तरीके से लागू करने एवं तीन माह के लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में यह कदम उठाया गया।

इसके पूर्व जिलेभर से आए पारा शिक्षक एवं जेटेट अभ्यर्थी झंडा मैदान में जुटे और वहां से रैली की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे। उनकी मांगों का समर्थन करते हुए धनवार विधायक राजकुमार यादव और जिप सदस्य राजेश कुमार यादव भी धरना में शामिल हुए।

धरना के बाद उपायुक्त डॉ. मुकेश कुमार वर्मा के साथ पारा शिक्षकों की वार्ता हुई। उपायुक्त ने कहा कि पारा शिक्षकों को मिले 50 फीसद आरक्षण को संवैधानिक तरीके से लागू किया जा रहा है। जिन पारा शिक्षक अभ्यर्थियों का मेधांक अपेक्षाकृत अधिक है, उनका चयन गैर पारा शिक्षक की रिक्ति अर्थात अनारक्षित रिक्ति के विरुद्ध किया जा रहा है। उन्होंने आवंटन प्राप्त होते ही लंबित मानदेय का भुगतान करने का आश्वासन दिया।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल, प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद, मनोज यादव, मनोज वर्मा, उमेश राय, सुकदेव राय, सरयू दास, रंजीत टाइगर, सुधरी राज, विजय पांडेय, अशोक वर्मा, हीरालाल हाजरा, ठाकुर चंद मंडल, बैजनाथ मंडल, बबलू गोस्वामी, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

धरना के बाद पारा शिक्षकों और अभ्यर्थियों की बैठक हुई, जिसमें पूर्व घोषित कार्यक्रम में संशोधन करते हुए 21 जनवरी को रांची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी