कैंडल मार्च निकाल आतंकियों को धिक्कारा

गिरिडीह/जमुआ : पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैन्य स्कूल में दहशतगर्दो की बर्बरता के विरोध में शुक्रवार

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:44 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल आतंकियों को धिक्कारा

गिरिडीह/जमुआ : पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैन्य स्कूल में दहशतगर्दो की बर्बरता के विरोध में शुक्रवार की शाम कौमी एकता मंच के सदस्यों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। गुलाम मुस्तफा उर्फ टार्जन, अफाक नौशाद, चांद आदि ने कहा कि दहशतगर्दो का कोई धर्म नहीं होता। इस्लाम किसी भी तरह की घिनौनी हरकत की इजाजत नहीं देता। मासूम बच्चों की हत्या करनेवाले कायर और बुजदिल हैं।

जमुआ के इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय परिवार ने पाकिस्तान में मारे गए मासूमों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार, शिक्षक बैकुंठ राय, गोविंद यादव सहित छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नौनिहालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। देवेंद्र आनंद पब्लिक स्कूल, जमुआ के छात्र-छात्राओं ने भी शोक सभा की। मौके पर प्रधानाध्यापक दुली यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी