रंका में वैक्सीनेशन को लेकर मेगा ड्राइव आज से

संवाद सूत्र रंका (गढ़वा) देश में कोरोना वायरस नये वैरिएंट के संभावित प्रसार के मद्देनजर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:43 PM (IST)
रंका में वैक्सीनेशन को लेकर मेगा ड्राइव आज से
रंका में वैक्सीनेशन को लेकर मेगा ड्राइव आज से

संवाद सूत्र, रंका (गढ़वा): देश में कोरोना वायरस नये वैरिएंट के संभावित प्रसार के मद्देनजर जिला प्रशासन से मिले निर्देश के आलोक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने दिशा निर्देश जारी करते हुए आगामी सात से लेकर नौ दिसम्बर तक मेगा ड्राइव चलाकर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दो पाली में हुए बैठक में अनुमंडल स्तर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से जुड़े लोगों के अलावा स्वास्थ्य सेवा एवं आंगनबाड़ी से जुड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं। इस मौके पर राम नारायण सिंह ने कहा कि रंका प्रखंड वैक्सीनेशन के मामले में जिले के अन्य प्रखंडों के ग्राफ से काफी नीचे है। जिला प्रशासन से मिले लक्ष्य के अनुसार रंका, रमकंडा एवं चिनियां प्रखंड में एक लाख 27 हजार 745 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाना था। जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 25 हजार 346 लोगों को ही दोनों डोज एवं 78 हजार 432 लोगों को पहला डोज मिल सका है। बाकी बचे 23,745 लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है। ऐसी स्थिति में बाकी बचे लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेट कराने एवं दूसरा डोज देने को लेकर वर्तमान में सभी घरों तक पहुंच कर लोगों को हरहाल में वैक्सीनेट कर लेना है। इसके लिए 45 टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर वैक्सीन नहीं लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीम के लोगों को वैसे लोगों की सूची बनाने का निर्देश जारी किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही प्रखंड के सभी शिक्षक पारा शिक्षक, स्वास्थ्य सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के अलावा जन वितरण के दुकानदार को भी वैक्सीनेशन को लेकर जिम्मेवारी दी गई है वहीं रंका प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी पर नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी