फूड प्वाइज¨नग से एक ही परिवार के सात लोग बीमार

कांडी: थाना क्षेत्र के कांडी बाजार निवासी एक परिवार को दूकान से आटा खरीदना महंगा पड़ गया व सभी की जान पर बन आई। मामला कांडी बाजार निवासी रशीद खलिफा व उनके परिवार से संबंधित है। रशिद खलिफा की पत्नी रबिया बीबी ने बताया कि शनिवार को कांडी बाजार स्थित राजा राम के दूकान से एक किलो आटा खरिद कर सभी परिवार के लोग रोटी व सब्जी बना कर खाये थे। रात में परिवार के सभी लोगों को उल्टी व दस्त होने लगी जिसके बाद परिवार के सभी लोगों के साथ एंबुलेंस से गढ़वा जाकर ईलाज करवाया। फूड प्वाइज¨नग से ग्रस्त होने वालों में रशिद खलिफा उसकी पत्नी रबिया बीबी , मां अमना खातुन , पुत्री नजराना , रूकसाना , रेहाना व छोटू का नाम शामिल है। रबिया बीबी ने बताया कि सब्जी के लिए आलू दो दिन पूर्व से खरिद कर परिवार के लोग खा रहे थे, उन्होंने आटा में ही कुछ होने का अंदेशा जताया। पत्रकारों द्वारा पूछने पर राजा राम का बेटा दूकानदार भोला ने शक्तिभोग आटा पीड़ित परिवार को बेचने की बात स्वीकार की ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 05:58 PM (IST)
फूड प्वाइज¨नग से एक ही परिवार के सात लोग बीमार
फूड प्वाइज¨नग से एक ही परिवार के सात लोग बीमार

कांडी : थाना क्षेत्र के कांडी बाजार निवासी एक परिवार को दुकान से आटा खरीदकर उसकी रोटी खाना महंगा पड़ गया। रोटी खाने के बाद फूड प्वाइज¨नग के कारण इस परिवार के सदस्यों की जान पर बन आई। मामला कांडी बाजार निवासी रशीद खलिफा व उनके परिवार से संबंधित है। रसीद खलिफा की पत्नी रबिया बीबी ने बताया कि शनिवार को कांडी बाजार स्थित राजा राम की दुकान से एक किलो आटा खरीद कर सभी परिवार के लोग रोटी व सब्जी बना कर खाए थे। रात में परिवार के सभी लोगों को उल्टी व दस्त होने लगी। जिसके बाद परिवार के सभी लोगों के साथ एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूड प्वाइज¨नग से ग्रस्त होने वालों में रसीद खलिफा, उसकी पत्नी रबिया बीबी, मां अमना खातून, पुत्री नजराना, रूख्साना, रेहाना व छोटू का नाम शामिल है। रबिया बीबी ने बताया कि सब्जी के लिए आलू दो दिन पूर्व से खरीद कर परिवार के लोग खा रहे थे। उन्होंने आटा में ही कुछ होने का अंदेशा जताया है।

chat bot
आपका साथी