रंका में बाईपास व बस स्टैंड को ले दिया धरना

रंका शहर में बाईपास एवं बस स्टैंड समेत अन्य जन समस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर झामुमो की रंका प्रखंड इकाई ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया इस मौके पर उपस्थित झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद परवे•ा से रंका के भू माफियाओं को यथाशीघ्र चिन्हित कर दलित एवं गरीबों की भूमि हड़पने वाले भू माफिया को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा उन गरीबों की ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:11 PM (IST)
रंका में बाईपास व बस स्टैंड को ले दिया धरना
रंका में बाईपास व बस स्टैंड को ले दिया धरना

रंका: रंका में बाईपास एवं बस स्टैंड समेत अन्य जन समस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर झामुमो की रंका प्रखंड इकाई ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया। इस मौके पर उपस्थित झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में धरना के अंत में बीडीओ मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में भू-माफियाओं को यथाशीघ्र चिन्हित कर दलित एवं गरीबों की भूमि हड़पने वालों विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा उन गरीबों की जमीन उन्हें वापस लौटाए जाने, रंका बुनियादी विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों से जमीन मुक्त कराकर विद्यालय को सौंपने, सरकारी भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराने, जमीन ऑनलाइन में सुधार कराने के नाम पर लोगों से की जा रही अवैध वसूली को बंद कराने, गैरमजरूआ भूमि का पट्टा संबंधित किसानों को दिए जाने, रंका शहर में यथाशीघ्र बस स्टैंड एवं बाईपास निर्माण कराया जाने, प्रखंड के सभी गांव में ¨सचाई और बिजली की सुविधा सुनिश्चित कराये जाने आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर मुमताज अली रंगसाज, औरंगजेब अंसारी, शंभू यादव, ललन यादव, संजय यादव, कार्तिक पांडेय, नितेश ¨सह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी