हाइवा की चपेट में आकर वर्षीय बच्ची की मौत

रमकंडा. रमकंडा रंका मुख्य मार्ग में मंगलवार को दोपहर एक हाइवा की चपेट में आने से बिचला टोला निवासी सदाम अंसारी की छह वर्षीय पुत्री जिया खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा बीडीओ रामजी वर्मा, थाना प्रभारी आसित कुमार ¨सह व जीप सदस्य गायत्री गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुये हाइवा छ्व॥03स् 5792 को जप्त कर लिया. वहीं चालक को हिरासत में रखा गया है. वहीं बीडीओ ने सात हजार व थाना प्रभारी ने एक हजार नगद पीड़ित परिवार को दिया.समाचार के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे तेज गति से उक्त हाइवा पत्थर लेने रंका से रमकंडा की ओर आ रहा था. की अचानक नयी मुहल्ला के समीप तीखे मोड़ पर जिया इसके चपेट में आ गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने हाइवा चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी. वहीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 06:27 PM (IST)
हाइवा की चपेट में आकर वर्षीय बच्ची की मौत
हाइवा की चपेट में आकर वर्षीय बच्ची की मौत

रमकंडा: रमकंडा-रंका मुख्य मार्ग में मंगलवार की दोपहर एक हाइवा की चपेट में आने से बिचला टोला निवासी सदाम अंसारी की छह वर्षीय पुत्री जिया खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा बीडीओ रामजी वर्मा, थाना प्रभारी आसित कुमार ¨सह व जिप सदस्य गायत्री गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये हाइवा जेएच- 03 एस- 5792 को जब्त कर लिया। वहीं चालक को हिरासत में रखा गया है। इस दौरान बीडीओ ने सात हजार व थाना प्रभारी ने एक हजार नगद पीड़ित परिवार को दिया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे तेज गति से उक्त हाइवा पत्थर लेने रंका से रमकंडा की ओर आ रहा था तभी अचानक नयी मुहल्ला के समीप तीखे मोड़ पर जिया इसके चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद लोगों ने हाइवा चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए थाना ले आई।

chat bot
आपका साथी