भाजपा सरकार में तेजी से हुआ विकास : विधायक

अव्यवस्था के बीच रंका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार संपन्न हो गया हालांकि कई ग्रामीण जनता दरबार में व्यक्तिगत एवं सामूहिक जन समस्या विधायक के समक्ष नहीं रख सके जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं आम जनों को संबोधित करते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि देश की आजादी के बाद इस इलाके में जितना विकास का काम नहीं हुआ था पिछले 4 वर्षों के दौरान भाजपा की सरकार ने उससे अधिक कार्य कर दिखाया है आप सभी स्वयं मूल्यांकन करें रंका प्रखंड के 9

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:35 PM (IST)
भाजपा सरकार में तेजी से हुआ विकास : विधायक
भाजपा सरकार में तेजी से हुआ विकास : विधायक

रंका : अव्यवस्था के बीच रंका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जनता दरबार लगा। हालांकि कई ग्रामीण जनता दरबार में व्यक्तिगत एवं सामूहिक जन समस्या विधायक के समक्ष नहीं रख सके। जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं आम जनों को संबोधित करते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि देश की आजादी के बाद इस इलाके में जितना विकास का काम नहीं हुआ था, उतना पिछले 4 वर्षों के दौरान भाजपा की सरकार ने उससे अधिक कार्य कर दिखाया है। आप सभी स्वयं मूल्यांकन करें रंका प्रखंड के 98 फ़ीसदी गांव देश की आजादी के बाद से में बिजली से वंचित थे वर्तमान में पंचानवे फीसदी गांव के हर घरों में बिजली पहुंच चुकी है। पक्की सड़कों का जाल बिछ गया है झारखंड सरकार अगले सत्र में ¨सचाई की सुविधा पर काम करेगी। जनता दरबार में पेंशन एवं राशन की समस्या से संबंधित एक हजार से अधिक आवेदन आए । जिसके  निराकरण के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए । इस मौके पर लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 19 लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए वहीं आयुष्मान भारत के तहत 350 लोगों के बीच हेल्थ कार्ड वितरण किया गया तथा उज्जवला गैस योजना के तहत 60 लाभुकों के बीच निशुल्क गैस रेगुलेटर एवं चूल्हा वितरित किया गया मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, अंचलाधिकारी निशात अंबर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद परवेज, प्रमुख लीलावती देवी   ,जिप सदस्य उमा देवी, मुरारी यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष कमलेश नंदन सिन्हा ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश तिवारी, उत्तम पांडे सूर्यनाथ  भुईया तथा संजय सिन्हा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी