जनसंवाद में उठा लंबित मजदूरी भुगतान का मामला

- डीटीटी का छिड़काव करने वाले मजदूरों का बकाया है मजदूरी फोटो- जीएआरपी- 11- मुख्यमंत्री जनसंवाद को ले आयोजित वीडियोकांफ्रें¨सग में उपस्थित पदाधिकारी संवाद सहयोगी, गढ़वा : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित झारनेट में वीडियोकांफ्रें¨सग का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वा से संबंधित एक मामला सामने आया। जनसंवाद के दौरान डीटीटी का छिड़काव करने वाले मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने का मामला उठा। जिसमें मजदूर तपेश्वर चौधरी समेत अन्य मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की गई है। मजदूरों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 2 जून 200

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 05:55 PM (IST)
जनसंवाद में उठा लंबित मजदूरी भुगतान का मामला
जनसंवाद में उठा लंबित मजदूरी भुगतान का मामला

गढ़वा : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित झारनेट में वीडियोकांफ्रें¨सग का आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वा से संबंधित एक मामला सामने आया। जनसंवाद के दौरान डीटीटी का छिड़काव करने वाले मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने का मामला उठा। जिसमें मजदूर तपेश्वर चौधरी समेत अन्य मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की गई है। मजदूरों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 2 जून 2008 में उनसे 90 दिनों तक डीडीटी का छिड़काव कराया गया था। मगर अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। इस पर मुख्यमंत्री के सचिव रामाकांत ¨सह ने मजदूरों की मजदूरी भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश जिला नामित मलेरिया पदाधिकारी को दिया। इस पर नामित मलेरिया पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डा. जेपी ¨सह ने कहा कि मजदूरों की मजदूरी भुगतान के लिए सरकार से राशि की मांग की गई है। आवंटन नहीं होने के कारण मजदूरी का भुगतान लंबित है। वीडियोकांफ्रें¨सग में सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, नगर उंटारी अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी दिनेश सुरीन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, डा. जेपी ¨सह, रामाकांत कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी