15 बेरोजगार युवतियां रोजागर के लिए गई चेन्नई

गढ़वा: विजनरी स्कील्स, झलुआ में प्रशिक्षण प्राप्त 15 युवतियों का चयन नौकरी के लिए किया गया है। इन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 05:54 PM (IST)
15 बेरोजगार युवतियां रोजागर के लिए गई चेन्नई
15 बेरोजगार युवतियां रोजागर के लिए गई चेन्नई

गढ़वा: विजनरी स्कील्स, झलुआ में प्रशिक्षण प्राप्त 15 युवतियों का चयन नौकरी के लिए किया गया है। इन्हें रविवार को चेन्नई के लिए रवाना किया गया। चयनित युवतियां सीबी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, तमिलनाडु के कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई, कढ़ाई का काम करेंगी। जिन्हें प्रति माह 9122 रुपये तथा पीएफ व बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। चयनित युवतियों को लेकर विजिनरी स्कील्स झलुआ के प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद तमिलनाडु के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद विभिन्न संस्थान इनका चयन कर अपने यहां ले जा रहे हैं तथा इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा नौकरी के लिए चयनित युवक युवतियों को तीन माह तक प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर 150 बेरोजगार युवतियां नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। आगे भी बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी