तस्करों से ग्रामीणों ने नौ मवेशियों को कराया मुक्त, पुलिस को सौंपा

संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढ़वा) थाना क्षेत्र के करमाही गांव में ग्रामीणों ने शनिवार की रात तस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:13 AM (IST)
तस्करों से ग्रामीणों ने नौ मवेशियों को कराया मुक्त, पुलिस को सौंपा
तस्करों से ग्रामीणों ने नौ मवेशियों को कराया मुक्त, पुलिस को सौंपा

संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के करमाही गांव में ग्रामीणों ने शनिवार की रात तस्करी कर ले जाए जा रहे नौ मवेशियों को पकड़ कर भवनाथपुर थाना पुलिस को सौंप दिया जबकि तस्कर रात के अंधेरा व घने जंगलों का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पशु तस्कर कैलान जंगल के करमाही गांव होते हुए बरामद किए गए मवेशी को ले जा रहे थे। ग्रामीणों को शक होने पर उनलोगों से वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत भवनाथपुर थाना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में थाना के एसआई संजय वेदिया व एएसआइ माणिक राम दल बल के साथ करमाही पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मवेशी को ग्रामीणों के सहयोग से थाना लाए। इस दौरान मौका मिलते ही पशु तस्कर अंधेरा का लाभ उठा वहां से भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी मिलने के बद थाना क्षेत्र के कई लोग बरामद मवेशी को जिम्मानामा पर लेने के लिए थाना में डटे हुए थे। लेकिन पुलिस ने किसी को भी बरामद पशुओं को देने से फिलहाल इंकार कर दिया है। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने कहा कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बरामद मवेशी के संबंध में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

chat bot
आपका साथी