प्रेम-प्रसंग में हुई थी सूरज उरांव की हत्या

प्रेम-प्रसंग में हुई थी मेराल निवासी सूरज उरांव की हत्या - सूरज की प्रेमिका इसके अलावा दूसरे वान शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:55 PM (IST)
प्रेम-प्रसंग में हुई थी सूरज उरांव की हत्या
प्रेम-प्रसंग में हुई थी सूरज उरांव की हत्या

गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के पटवा मोहल्ला निवासी सूरज कुमार उरांव की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार खलखो ने मामले की जानकारी दी। बताया कि सूरज की हत्या प्रेम-प्रसंग में उसकी प्रेमिका के इशारे पर की गई है। 27 मई को सूरज के लापता होने की सूचना उसकी मां देवंती कुंवर ने मेराल थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सूरज की खोजबीन शुरू की इस दौरान गोंदा गांव के किशुन बांध स्थित तालाब के पास से एक कुएं से सूरज का शव और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने उक्त हत्या को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की थी। टीम के सदस्यों ने मामले में मेराल बाजार मोहल्ला निवासी हजरत अली व चरका पत्थर के नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बताया कि हजरत ने अपनी प्रेमिका के कहने पर सूरज की हत्या की थी। क्योंकि प्रेमिका सूरज को भी पसंद करती थी जो हजरत को नागवार गुजरती थी। हजरत अली ने प्रेमिका के कहने पर सूरज की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से उसका शव मोटरसाइकिल में बांधकर कुआं में फेंक दिया। इसमें नौशाद अंसारी ने उसका सहयोग किया था। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी सरिता, रामकृष्ण सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, लाल बहादुर हरिजन, संजय कुमार महतो, मानको सोरेंग, कन्हैया कुमार एवं श्रीकांत पासवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी