पांच प्रत्याशियों के लिए जारी 39 वाहनों की अनुमति रद

आर ओ ने किया 5 अभ्यर्थियों के 39 वाहनों की अनुमति रद्द श्री बंशीधर नगर- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे दो दलीय व चार निर्दलीय अभ्यर्थियों को प्रचार प्रसार के लिए वाहनों को दिए गए अनुमति को रद्द कर दिया है। ै।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 04:38 PM (IST)
पांच प्रत्याशियों के लिए जारी 39 वाहनों की अनुमति रद
पांच प्रत्याशियों के लिए जारी 39 वाहनों की अनुमति रद

श्री बंशीधर नगर: भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे दो दलीय व चार निर्दलीय अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों को दी गई अनुमति रद कर दी है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को गत 19 नवंबर व 23 नवंबर को गठित लेखा समिति के समक्ष अपना-अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की गई थी। पर निर्धारित तिथि को 6 अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिए लेखा समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया, जो आईपीसी की धारा 171-1 का उल्लंघन है। व्यय प्रेक्षक की सूचना के आलोक में भाकपा माले के प्रत्याशी वरूण बिहारी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के प्रत्याशी रामविनय विश्वकर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी अभय कुमार पांडेय, अरुण देव कुमार गुप्ता, भानु राम व रामलाल दिनकर को प्रचार प्रसार के लिए वाहनों को दी गई अनुमति रद् कर दी गई है। निर्दलीय प्रत्याशी भानु राम ने प्रचार प्रसार के लिए 19 वाहनों की अनुमति ली थी। वहीं अरुण देव कुमार गुप्ता ने 12 वाहन, अभय कुमार पांडेय ने पांच वाहन, वरूण बिहारी ने दो व रामविनय विश्वकर्मा ने एक वाहन की ली थी। निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल दिनकर ने अभी तक एक भी वाहन की अनुमति नहीं ली है। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि यदि अनुमति रद किए गए वाहनों का प्रयोग प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है, तो यह नियम विरुद्ध होगी। अभ्यर्थी, वाहन, वाहन मालिक व वाहन चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी ने वाहन की अनुमति रद किए जाने से संबंधित सूचना सभी उड़नदस्ता दल, सभी स्टैटिक सर्विलांस दल, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को देकर कहा है कि अनुमति रद वाहनों पर विशेष नजर रखें तथा प्रचार प्रसार करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करें। इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा व वरीय प्रभारी पदाधिकारी परिवहन कोषांग गढ़वा को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी