सीआइएसएफ का जवान व उसकी पत्नी मिली कोरोना पॉजिटिव

भवनाथपुर टाउनशिप सेल में सुरक्षा प्रहरी कार्यरत सीआईएसएफ के एक जवान और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस के जरिये कोविड अस्पताल ट्रॉमा सेंटर श्रीबंशीधर नगर ले जाकर भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी देते हुए भवनाथपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि बीते 2 अगस्त को 54 लोगों का जांच कराया गया थाजिसमें दो लोग पॉजेटिव पाये गए थेजिन्हें भर्ती कोविड अस्पताल में श्रीबंशीधर नगर में भर्ती कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:59 PM (IST)
सीआइएसएफ का जवान व उसकी पत्नी मिली कोरोना पॉजिटिव
सीआइएसएफ का जवान व उसकी पत्नी मिली कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, भवनाथपुर(गढ़वा): टाउनशिप सेल में सुरक्षा प्रहरी  के पद पर कार्यरत सीआइएसएफ का एक जवान और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को कोविड अस्पताल ट्रॉमा सेंटर श्रीबंशीधर नगर ले जाकर भर्ती कराया गया।  इसकी जानकारी देते हुए भवनाथपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को सीएचसी में 54 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसमें दो लोग पॉजेटिव पाये गए थे। उन्होंने संक्रमित मिले दंपती के संपर्क में आने वाले लोगों से सीएचसी में आकर अपना सैंपल देने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी