भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

नवरात्र के अवसर पर मां शेरावाली भंडारा गढ़देवी मोहल्ला द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। भंडारा सप्तमी से लेकर दसमी तक चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:37 AM (IST)
भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़
भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़

गढ़वा : नवरात्र के अवसर पर मां शेरावाली भंडारा गढ़देवी मोहल्ला द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। भंडारा सप्तमी से लेकर दशमी तक चलाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मां शेरावाली भंडारा के अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान उर्फ नागर ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पिछले 19 वर्षों से गढ़देवी मंदिर स्थित गढ़देवी मोहल्ला में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि एकम से लेकर षष्ठी तक समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि भंडारा को सफल बनाने में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य दिन रात मेहनत करते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि भंडारा में प्रत्येक दिन श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। गढ़देवी मंदिर में जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आ रहे हैं वे प्रसाद ग्रहण करके ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भंडारा में शहर के लोगों का भरपुर सहयोग मिल रहा है। इसी लिए भंडार सफल रूप से संचालन किया जाता है। जय मां शेरावाली भंडारा के सभी पदाधिकारी व सदस्य दिन रात मेहनत करते हैं। सचिव विजय ठाकुर, पिटू कुमार उर्फ ओला, विक्रम पटवा, मंदन पटवा, प्रितम गोड, अजीत पासवान, किशोर कुणाल, धनंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, मंटू कुमार, रविन्द्र कुमार, कुश कुमार, विवेक सिन्हा, पिटू कुमार, शिवम कुमार, छोटन कुमार, धीरज कुमार, चन्द्र बहादुर, मुकेश पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी