शहर में रामनवमी की तैयारी शुरू

गढ़वा : रामनवमी को लेकर विभिन्न चौक चौराहे महावीरी झंडे लगाए जा रहे हैं। जिधर भी जाएं उधर महावीरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 05:04 PM (IST)
शहर में रामनवमी की तैयारी शुरू
शहर में रामनवमी की तैयारी शुरू

गढ़वा : रामनवमी को लेकर विभिन्न चौक चौराहे महावीरी झंडे लगाए जा रहे हैं। जिधर भी जाएं उधर महावीरी झंडे देखने को मिल रहे हैं। रामनवमी की तैयारी तेज हो गई है। विभन्न संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं। शहर के चिनियां रोड में श्री राम पूजा समिति द्वारा शहर को झंडों से पाटने का काम शुरू कर दिया गया है। काफी उत्साह के साथ समिति से जुड़े युवा कार्य में लगे हुए हैं। श्री राम पूजा समिति के द्वारा चिनियां रोड़ स्थित आईआईटी से लेकर चिनियां मोड़ तथा चिनियां मोड़ से लेकर अस्पताल चौक तक महावीरी झंडा लगाया जाएगा। साथ ही 29 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक श्री राम कथा पाठ का आयोजन भी किया गया है। इसमें वाराणसी से आए रामकथा वाचक विश्वकांताचार्य द्वारा प्रवचन किया जाएगा। रामनवमी पूजा के आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे, सचिव अनुज ¨सह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद दुबे, प्रेमरंजन, अंकित दुबे, संरक्षक मुन्ना तिवारी, मंटू दूबे, बउवा मिश्रा आदि द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी