महिलाओं को मिला उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण

गढ़वा : डंडई प्रखंड के गयाडीह गांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा उद्यमिता

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 06:42 PM (IST)
महिलाओं को मिला उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण

गढ़वा : डंडई प्रखंड के गयाडीह गांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें तीन महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ-साथ कई ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर आरसेटी के फैक्लटी मेंबर पंकज कुमार वर्मा ने संस्थान की ओर से विभिन्न ट्रेडों में दी जाने वाली प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। इन्होंने कहा कि गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूकर पालन, सिलाई-कटाई, ब्यूटी पार्लर, दो पहिया मरम्मति, मोबाइल मरम्मति समेत कई ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग आज स्वावलंबी बनते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को सु²ढ़ करने में सफल रहे हैं। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बैंक में ऋण के लिए दिये गये आवेदन के बावजूद अभी तक ऋण नहीं मिलने की शिकायत की। पंकज ने इन महिलाओं को एलडीएम से मिलकर इसका निदान निकालने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्वेता रानी, रेणु देवी, संगीता देवी, मीना देवी व प्रतिमा देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी