आरएमडी माइंस अस्पताल में नि:शुल्क मोतिया¨बद ऑपरेशन शुरू

भवनाथपुर : सेल आरएमडी माइंस अस्पताल में गुरुवार को दस दिवसीय नि:शुल्क मोतिया¨बद शिविर का शुभारंभ सेल

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 07:50 PM (IST)
आरएमडी माइंस अस्पताल में नि:शुल्क मोतिया¨बद ऑपरेशन शुरू

भवनाथपुर : सेल आरएमडी माइंस अस्पताल में गुरुवार को दस दिवसीय नि:शुल्क मोतिया¨बद शिविर का शुभारंभ सेल के उपमहाप्रबंधक राजीव कुमार भार्गव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर माइंस अस्पताल द्वारा आये हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। उपमहाप्रबंधक राजीव कुमार भार्गव ने उपस्थित लोगों से कहा कि नेत्रदान एक पुनित कार्य है। अब तक सेल प्रबंधन माइंस अस्पताल द्वारा 11 वर्षों में 12 शिविर आयोजित कर 8206 लोगों को सफल ऑपरेशन कर आंख की ज्योति लौटाई गई है। इस बार के 13 वें शिविर में 500 लोगों का मोतिया¨बद का ऑपरेशन किया जाएगा। इन सभी लोगों को आंखों की ज्योति लौटाने का श्रेय हमारे सेल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर आर दत्ता व जेपीएम रोटरी क्लब कटक को जाता है, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस इस भी लोगों को आंख का ज्योति लौटाने का काम किया है। इन्होंने कहा कि यह शिविर डॉ. दत्ता के लिए सेवाकाल का आखिरी शिविर होगा। जून 2016 में इनकी सेवानिवृत्ति होने वाली है। इसके बाद डॉ. वीके राम को शिविर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना होगा। साथ यह भी आश्वस्त किया कि हमारे सेल माइंस अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को नि:शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया जाएगा। यह शिविर आगामी 21 फरवरी तक चलेगा। डॉ. आर आर दत्ता ने कहा कि शरीर के पांच ज्ञानेंद्रियों में एक ज्ञानेंद्री अगर आंख न हो तो सारा सपना बिखरा हुआ नजर आता है।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वीके राम ने किया। इस अवसर पर सेल के अधिकारी आरएम त्रिपाठी, सूर्यकांत चतुर्वेदी, भगवान पाणीग्रही, भैरव लाल महावत, गौरीशंकर ¨सह, केबी सेठी, शिशु विद्यालय मंदिर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ¨सह, डीएवी के प्रधानाध्यापक डॉ. आरके ¨सह, माइंस अस्पताल के नीलम ¨सह, कुमारी रेखा, के के ¨सह, दीपक कुमार, एनुला ¨मज, आरके पांडेय, अरुण कुमार शुक्ला, सीआईएसफ के समादेष्टा अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी