हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

नगर उंटारी : सावन के पहली सोमवारी को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालय

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 07:33 PM (IST)
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे  शिवालय

नगर उंटारी : सावन के पहली सोमवारी को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से शाम तक दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। पूरे दिन सभी शिवालयों में हर-हर महादेव, जय शिवशंकर, बोलबम आदि जयकारा गूंजते रहा। राजा पहाड़ी शिवमंदिर में सावन की पहली सोमवारी को 15 हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक दर्शन पूजन किया। राजा पहाड़ी शिव मंदिर पंचमुखी महादेव मंदिर, बाबा वंशीधर मंदिर, पाल्हेकला के ओमकारेश्वर महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर, आशुतोष महादेव मंदिर, जतपुरा के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर उसका कला, शिवमंदिर भोजपुर, शिवमंदिर जंगीपुर, शिवमंदिर हेन्हो, प्रखंड कार्यालय स्थित शिवमंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया, शिवमंदिर चितविश्राम, शिवमंदिर विलासपुर, शिवमंदिर सुलसुलिया सहित विभिन्न शिवमंदिर व शिव स्थलों पर पूरे दिन दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। साथ ही हर-हर महादेव, बोलबम आदि जयकारा से शिवालय गूंजते रहा। श्रावणी महोत्सव को लेकर राजा पहाड़ी शिव मंदिर में प्रकाश, ध्वनि, पेयजल का उत्तम व्यवस्था थी। वहीं मंदिर को आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई थी। किया गया है। राजा पहाड़ी शिवमंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, नंदलाल प्रसाद, गोरखनाथ पांडेय, अशोक जायसवाल सहित सदस्य गण मंदिर में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखते है। पहाड़ी के नीचे इस वर्ष मेला में डिजनीलैड भी लगाया जा रहा है। राजा पहाड़ी शिवमंदिर आने वाले भक्त इस वर्ष डिजनीलैड का भी आनंद उठायेंगे। सावन माह में राजा पहाड़ी शिवमंदिर में लोग सोन, पंडा, कनहर, घाघरा आदि नदियों से जलभरकर कांवर के साथ जलाभिषेक करने आते है। स्थानीय लोगों के अलावे विभिन्न जिलों व सीमावर्ती प्रदेशों को काफी संख्या में लोग जल चढ़ाने राजा पहाड़ी शिवमंदिर आते हैं।

chat bot
आपका साथी