देशभक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

गढ़वा : गणतंत्र दिवस पर सोमवार की संध्या गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आ

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 11:04 PM (IST)
देशभक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

गढ़वा : गणतंत्र दिवस पर सोमवार की संध्या गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर व जूनियर दो गु्रपों में आयोजित किया गया। सीनियर गु्रप में गीत में प्रथम ज्ञान निकेतन स्कूल गढ़वा, द्वितीय आर के पब्लिक स्कूल व तृतीय पुरस्कार सी पी मेमोरियल स्कूल गढ़वा को तथा नृत्य में प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय शांति निवास व तृतीय पुरस्कार महिला सामख्या सोसाइटी को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार डीएवी माडल व जिला शिक्षा निकेतन स्कूल को दिया गया। जूनियर में गीत में प्रथम कस्तुरबा विद्यालय गढ़वा, द्वितीय बीएनटी संत मैरी व तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय गढ़वा को दिया गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार मध्य विद्यालय चिरौंजिया को दिया गया। नृत्य में प्रथम ब्राइट फ्यूचर स्कूल गढ़वा, द्वितीय मदर टेरेसा स्कूल व तृतीय पुरस्कार जी एन इंटरनेशनल स्कूल को दिया गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार ए आर डी पब्लिक स्कूल को दिया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष प्रतिभा सम्मान कृति कुमारी तथा बसंत कुमार रवि को दिया गया। मौके पर उपायुक्त डा. मनीष रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट रविंद्र प्रसाद, सहायक कमांडेंट महेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, एसडीपीओ कुसुम पूनिया, एसडीओ पशुपति नाथ मिश्रा, अंचलाधिकारी अंजना दास, संतोष केसरी, मदन प्रसाद केसरी, संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, अरुण कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी