गौ-पालकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

गढ़वा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर शेट्टी में सोमवार को छह दिवसीय गाय पालन व बकरी पालन की प्रशिक

By Edited By: Publish:Mon, 17 Nov 2014 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 17 Nov 2014 10:50 PM (IST)
गौ-पालकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

गढ़वा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर शेट्टी में सोमवार को छह दिवसीय गाय पालन व बकरी पालन की प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। 22 नवंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन आर शेट्टी के निदेशक कमल नयन, एलडीएम रंजीत कुमार सिंह तथा एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक माईकज मिंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में विभिन्न महिला स्वंय सहायता समूह के गाय पालन में 27 व बकरी पालन में 25 पशुपालक शामिल हैं। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के महिला व पुरुषों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से लगातार उन्हें विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि पशुपालक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें।

chat bot
आपका साथी