बंद डोलोमाईट माइंस खुलने के आसार क्षीण

गढ़वा : पलामू प्रमंडल खान मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्यपाल वर्मा ने आरएमडी भवनाथपुर की डोलोमाइट माइंस ख

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 12:51 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 12:51 AM (IST)
बंद डोलोमाईट माइंस खुलने के आसार क्षीण

गढ़वा : पलामू प्रमंडल खान मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्यपाल वर्मा ने आरएमडी भवनाथपुर की डोलोमाइट माइंस खुलने की कम और बंद होने की आशंका प्रत्यक्ष दिखाई देने की बात कही है। इन्होंने कहा कि खदान के बंद होने के बाद यहां के दो हजार श्रमिक लाइमस्टोन के समान छंटनीग्रस्त कर दिये जायेंगे।

मालूम हो कि उक्त खदान विगत दस सितंबर से बंद है। उन्होंने कहा कि इस माइंस में महज 347 टोकनधारी तथा अन्य नन टोकनधारी श्रमिक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गत 20 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में आरएमडी भवनाथपुर डोलोमाइट माइंस खुलवाने के संबंध में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिये जाने के कारण यहां कार्यरत श्रमिकों का भविष्य अधर में जा लटका है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में आरएमडी सेल प्रबंधन से स्वेत पत्र जारी करने की मांग किया है कि आखिर यह बंद डोलोमाइट खदान कब खोले जायेंगे। इन्होंने इस संबंध में पलामू प्रमंडल के सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष रुचि लेकर आरएमडी भवनाथपुर के बंद डोलोमाइट माइंस को खुलवाने के दिशा में पहल करने की मांग की गई थी। बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा इनकी मांगों के आलोक में रुचि नहीं दिखाई गई। वर्मा ने कहा कि अब चूंकि शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में अब नये मंत्रिमंडल गठन के बाद ही खुलने के संभावना प्रबल हो गई है। इन्होंने कहा कि उक्त खदान के श्रमिकों के साथ हुए धोखा के लिए जनप्रतिनिधियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

chat bot
आपका साथी