एटीएम बदलकर 19 हजार की निकासी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 10:26 PM (IST)
एटीएम बदलकर 19 हजार की निकासी

कांडी : प्रखंड के कांडी एसबीआइ शाखा में लगी एटीएम से सोमवार की दोपहर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के चौबे मझिगांवा गांव निवासी कालीचरण पासवान के पुत्र भरत पासवान अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी करने कांडी पहुंचा। भरत पैसा निकासी करने के लिए लाईन में खड़ा होकर एटीएमम के पास पहुंचा। परंतु एटीएम में कार्ड उल्टा होने के कारण उसका कार्ड इनवैलिड बताया। सामने खड़ा एक अपरिचित व्यक्ति ने भरत का कार्ड अपने हाथ में लेकर भरत से एटीएम का पिन कोड पूछा और इसके बाद दो बार में 21 हजार रुपये निकासी कर भरत को दे दिया। इसी क्रम में अपरिचित व्यक्ति ने भरत का एटीएम कार्ड को बदलकर दूसरा कार्ड उसके हाथ में थमा दिया। भरत ज्यों ही एटीएम मशीन से बाहर निकला वैसे ही पांच मिनट बाद 19 हजार की निकासी कर ली गई। एटीएम कार्ड बदले जाने का पता तब चला जब भरत बाजार पहुंचा। भरत पुन: एटीएम मशीन के पास आकर उक्त व्यक्ति की तलाश करने लगा। परंतु उसका कोई अतापता नहीं चला। तब भरत ने ने एसबीआइ शाखा पहुंचकर अपना एटीएम कार्ड को लॉक कराया। इसी क्रम में उसे पता चला कि 21 हजार के बाद उक्त एटीएम से 19 हजार और राशि निकासी की गई है। भरत पासवान ने कांडी थाना से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी