बासुकीनाथ में शहीद पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की नगरी में रविवार की रात ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:07 PM (IST)
बासुकीनाथ में शहीद पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि
बासुकीनाथ में शहीद पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की नगरी में रविवार की रात ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नहीं कर जन-जन तक खबरों को पहुंचाने वाले पत्रकारों की शहादत को नमन किया। गणमान्य ने दो मिनट का मौन रखकर इनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने केंद्र व राज्य सरकार से एक स्वर में शहीद पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने, सुरक्षा बीमा और पेंशन देने, आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। कहा कि समाचार संकलन के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए पत्रकारों का समुचित इलाज करते हुए स्वजनों को भी आर्थिक सहायता दी जाए। मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिवाकांत गोस्वामी, भाजपा के मठ मंदिर समन्वय समिति के प्रमंडलीय संयोजक रविकांत मिश्रा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अरविद झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के प्रवक्ता सुबोधकांत झा, प्रवीण पांडेय, भाजपा नेता विश्वंभर राव व रूपेश झा लाली थे।

chat bot
आपका साथी