शौचालय बना नहीं लेकिन गांव ओडीएफ घोषित

रानीश्वर स्वच्छ भारत अभियान के तहत यहा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया एवं जलसहिया के प्रयास से सभी पंचायत में शौचालय का निर्माण कराया गया है। अधिकांश गांव के प्रवेश पथ पर खुले में शौचमुक्त गांव का बोर्ड लगा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 04:40 PM (IST)
शौचालय बना नहीं लेकिन गांव ओडीएफ घोषित
शौचालय बना नहीं लेकिन गांव ओडीएफ घोषित

रानीश्वर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत यहा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया एवं जलसहिया के प्रयास से सभी पंचायत में शौचालय का निर्माण कराया गया है। अधिकांश गांव के प्रवेश पथ पर खुले में शौचमुक्त गांव का बोर्ड लगा दिया गया। गोविदपुर पंचायत के नारायणपुर एवं हाड़जोड़ा गांव के प्रवेश पथ पर जलसहिया ने खुले में शौच मुक्त गांव का साईनबोर्ड लगा दिया। दोनों गांव नब्बे फीसद लोग खुले में शौच करने मजबूर हैं। नारायणपुर गांव में 45 परिवार हैं। जल सहिया सुभंकरी मंडल व मुखिया बिष्टु मुर्मू ने वर्ष 19-20 में दस शौचालय का निर्माण कराया। एक दर्जन का कार्य अधूरा है। गांव के भुवन महतो स्वर्गवासी के नाम पर जल सहिया ने शौचालय बना दिया, जो अनुपयोगी बना है। गांव के भुजंग बाउरी ने बताया कि यहां जिस लाभुकों का शौचालय बना है वह भी खुले में शौचालय जाते हैं। हाड़जोड़ा गांव में 65 परिवार हैं लेकिन 16 शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिली। जलसहिया सोनाली गोराई एवं मुखिया बिष्टु ने दस शौचालय का निर्माण कागज में ही कर दिया। छह अभी भी अधूरे हैं। गांव के परेश चौधरी ने बताया कि जलसहिया ने गांव के बाहर खुले में शौच मुक्त गांव का बोर्ड लगाया था लेकिन उसे उखाड़ कर छुपा दिया हैं। लाभुक काíतक गोराई, तपन गोराई, काजल गोराई, देशबंधु दास का शौचालय अधूरा है। लाभुक दुलाल मंडल ने बताया कि उसके नाम पर शौचालय का निर्माण एक साल से अधूरा है। जलसहिया ने शौचालय निर्माण के लिए ईट गिराकर काम छोड़ दिया। लाभुक रेखा महतो ने बताया कि शौचालय तो बना लेकिन किसी काम के लायक नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी