दुमका की तीन सड़क एनएच में होगी तब्दील

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर पिछड़े आदिवासी बहुल अतिपिछड़ा क्षेत्र दुमका में सड़कों आवश्यकता पर चर्चा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 07:51 PM (IST)
दुमका की तीन सड़क एनएच में होगी तब्दील
दुमका की तीन सड़क एनएच में होगी तब्दील

दुमका : सांसद सुनील सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार को मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर पिछड़े आदिवासी बहुल अतिपिछड़ा क्षेत्र दुमका में सड़कों आवश्यकता पर चर्चा किया। तीन सड़कों को एनएच में परिवर्तित करते हुए उसके निर्माण की मांग रखी जिसकी अनुशंसा केंद्रीय मंत्री ने कर दी। सांसद ने दुमका के निश्चितपुर मोड़ से नाला कुंडहित होते हुए आसनसोल एनएच 2 तक। ताबाड़ी से पश्चिम बंगाल सीमा सिउड़ी एनएच तक। जामताड़ा से मिहिजाम होते हुए आसनसोल एनएच 2 तक। सांसद ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा। जनता ने जिस भरोसे से सदन भेजा है उसका परिणाम भी धीरे-धीरे देखने को मिलेगा। निश्चित तौर पर इन सड़कों के निर्माण से इस क्षेत्र का तीव्र विकास होगा।

chat bot
आपका साथी