जीवन है अनमोल, नहीं करें खिलवाड़ : निशांत

दुमका : दुमका में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएस विद्या विहार स्कूल परिसर में शनिवार को आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 08:00 PM (IST)
जीवन है अनमोल, नहीं करें खिलवाड़ : निशांत
जीवन है अनमोल, नहीं करें खिलवाड़ : निशांत

दुमका : दुमका में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएस विद्या विहार स्कूल परिसर में शनिवार को आयोजित किए गए परियोजना कार्य सह भाषण प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के सचिव निशांत विक्रम ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसलिए यह जरूरी है कि जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए। कहा कि सड़क हादसों के पीछे एक नहीं कई कारण है।

यातायात नियमों को पालन करना सबका दायित्व है। तय किए गए यातायात के नियम और खुद की जागरुकता से ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाना संभव है। विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने कहा कि युवा वर्ग जोश में वाहनों को चलाते हैं और होश खो बैठते हैं। कहा कि युवाओं को चाहिए कि जब तक वे वाहन चलाने के योग्य नहीं हो, तब तक वाहन नहीं चलाएं। दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट जरूर पहनें। कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। इससे पूर्व यहां आयोजित प्रतियोगिता में दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने परियोजना कार्य को प्रदर्शनी के रुप में आयोजित करते हुए यातायात सुरक्षा से संबंधित कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसमें शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट पहनने, तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलाने समेत कई ¨बदुओं को उकेरा गया था। वहीं भाषण प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने कई तरह की जानकारियां व जागरुकता से संबंधित मसलों को सामने लाया।

chat bot
आपका साथी