जनप्रतिनिधियों ने सीखी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

दुमका जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में नगर परिषद व बासुकीनाथ नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता सी विजिल वोटर हेल्पलाइन एप पीडब्ल्यूडी एप एवं टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:06 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों ने सीखी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
जनप्रतिनिधियों ने सीखी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

दुमका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में नगर परिषद व बासुकीनाथ नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता, सी विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप, पीडब्ल्यूडी एप एवं टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों को सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। बताया कि सी विजिल एप के माध्यम से चुनाव के दौरान अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखाई दे तो आप शिकायत कर सकते हैं। 90 मिनट में दर्ज शिकायत का निष्पादन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र की आम जनता को भी इस एप के बारे में जानकारी देने को कहा गया। प्रशिक्षक आसफ अली, अमरदीप हांसदा हांसदा ने कई और जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी