बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक

दुमका अष्टमी पर उमड़ने वाले मां के भक्तों की भीड़ को वाहन और जाम से निजात दिलाने के लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:11 PM (IST)
बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक
बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक

दुमका : अष्टमी पर उमड़ने वाले मां के भक्तों की भीड़ को वाहन और जाम से निजात दिलाने के लिए नगर थाना की पुलिस ने शनिवार से वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब रविवार तक बाजार में दोपहिया के अलावा चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। महाष्टमी को उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए नगर थाना की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह चौक, टाटा शोरूम व साकेत होटल के पास बैरियर लगाकर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। यहां पर तैनात जवानों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में इन जगहों से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा होने से जाम की स्थिति से निबटा जा सकता है। पूजा की शुरूआत से ही लोग वाहन लेकर बाजार में चले आते हैं, जिस कारण भक्तों के अलावा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोग वाहन लेकर अब बाजार के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अगर कोई प्रयास करता है तो बाइक को जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अभी तीन जगह पर बैरियर लगाकर जवानों की तैनाती की गई है। नवमी और दशमी के दिन तक इसी तरह की व्यवस्था रहेगी। बाइक को शहर के बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी